बारिश की कामना के लिए पुर के श्रद्धालु पहुंचे माता घाटा रानी के दरबार की तीसरी लहर से बचने की कामना
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) भीलवाड़ा के धार्मिक नगरी के नाम से जाने वाले उपनगर पुर में श्रदालुओ की भारी भीड़ दिन भर बारिस की कामना लेकर घटारानी माताजी के यहाँ दर्शन के लिये आती रही । कई दिनों से बारिस नही होने से किसानों की फसले बरबाद हो रही है । जब -जब भी ग्रामीणों के ऊपर आपदा आती है तो ग्रामीण आशा और विस्वास के साथ घाटारानी माताजी के यहाँ जाकर अपनी सामूहिक समस्या माताजी को बताते है और माताजी उनकी मनोकामना पूर्ण करती है कई वर्षो से इतिहास है और हमारे पूर्वजो से भी कहते सुना कि जब भी ग्रामीण बारिस की कामना लेकर गये तो ग्रामीणों को वहाँ से बारिस में भीगते हुये वापस भेजा।इस मौके पर सर्व समाज के कई लोगों, महिलाओं, बच्चों ओर बुजुर्ग महिला लोग वहाँ पर पहुंचे माता रानी को इस मुश्किल की घड़ी ओर वैशिक महामारी की तीसरी लहर से बचाने की कामना की गई