चलती ट्रैन से उतरने के प्रयास में रेलकर्मी घायल, जिला अस्पताल किया रैफर
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बुधवार को चलती ट्रैन से उतरने के प्रयास में एक रेलकर्मी यात्री गंभीर चोटें आने से बुरी तरह लहुलुहान हो गया। जिसे जीआरपी पुलिस टीम ने कस्बे के राजकीय अस्पताल ले जाकर उपचार कराया व उसके परिजनों को सूचना दी। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल रेलकर्मी को जिला अस्पताल भरतपुर रैफर किया गया। जीआरपी पुलिस ने घायल रेलकर्मी के परिजनों का इंतजार किए बिना ही मानवीयता दिखाते हुए घायल को आवश्यक उपचार के लिए भरतपुर ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया। जीआरपी चौकी प्रभारी केशवसिंह ने बताया घायल रेलकर्मी रामकिशन मीणा निवासी तलाईबस्ती थाना सपोटरा है। जो फिलहाल अहमदाबाद में तैनात है। वह इस दिन सुबह के समय कोटा की ओर से आकर दिल्ली की ओर जाने वाली सुपरफास्ट गरीब रथ एक्सप्रेस में सवार था। इस ट्रैन की गति बयाना स्टेशन पर काफी धीमी होने पर उसने चलती ट्रैन से उतरने का प्रयास किया और संतुलन बिगडने से यह हादसा हो गया। इस ट्रैन का यहां के स्टेशन पर स्टॉपेज नही है। ट्रैन की चपेट में आने से रेलकर्मी के एक पैर का पंजा कट गया वहीं उसके सिर व चेहरे सहित शरीर में भी गंभीर चोटें आई है।