लूट व हत्या के मामले में कर्नाटक पुलिस की बयाना में दबिश
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) कर्नाटक प्रदेश के मंेगलोर में करीब 8 वर्ष पूर्व एक महिला की हुई हत्या के मामले में बुधवार को कर्नाटक पुलिस टीम बयाना पहुंची और दो आरोपीयों की तलाश में एक गांव में दबिश दी। इस पुलिस टीम में शामिल हैडकांस्टेबल बहादुर के.सिंह व कांस्टेबल एम.जे पटेल ने बयाना पुलिस के साथ ग्राम पंचायत कपूरा मलूका क्षेत्र के एक गांव में दबिश दी। हालांकि भाषा समझ में नही आने से कर्नाटक की पुलिस व बयाना की पुलिस को एक दूसरे की बात समझने में दिक्कतों का सामना करना पडा था। दबिश के दौरान गांव में दोनो आरोपी युवकों व परिजनों के नही मिलने पर यह टीम खानापूर्ती कर बैरंग वापस लौट गई। टीम में शामिल हैडकांस्टेबल ने बताया कि कपूरा मलूका क्षेत्र के दो युवकों व उत्तरप्रदेश के एक अन्य युवक की कर्नाटक पुलिस को वर्ष 2014 में लूटपाट व एक महिला की हत्या के मामले में तलाश है। कर्नाटक की पुलिस टीम पूर्व में भी इन आरोपीयों की तलाश में दबिश दे चुकी है। तब भी बैरंग लौटना पडा था।