कोराना संक्रमण के चलते बंद रहे बयाना के बाजार

Jul 19, 2020 - 02:38
 0
कोराना संक्रमण के चलते बंद रहे बयाना के बाजार

बयाना भरतपुर

बयाना 18 जुलाई। बयाना एक बार तो कोरोना मुक्त होने के बाद अब फिर से कोराना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसारने लगा है। जिसे देखते हुए अब प्रशासन की ओर से शुरूआत की भांति कोरोना नियंत्रण नियमों की पालना के लिए सख्ती अख्तियार करनी पड रही है। कोरोना संक्रमण नियंत्रण उपायों के तहत स्थानीय प्रशासन की ओर से शनिवार व रविवार को कस्बे के सभी बाजारों व सब्जी मंडी एवं अनाज मंडी को बंद रखने का निर्णय व्यापारीयों की सहमति से लिया गया है। जिसके अनुसार आज शनिवार को कस्बे के सभी बाजार, सब्जीमंडी व अनाज मंडीआदि व्यवसायिक प्रतिष्ठान दिनभर बंद रहे। रविवार को भी यह सभी प्रतिष्ठान व कारोबार एवं बाजार बंद रहेंगे।

उपखंड अधिकारी एवं इंसीडेंट कमांडर सुनील आर्य ने सभी व्यापारीयों व नागरिकों से कोरोना नियंत्रण उपायों व मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टैंसिंग की पालना करने का अनुरोध करते हुए बताया है कि गत दिनों कस्बे केे व्यवसाईयों व अन्य लोगों के साथ हुई बैठक के अनुसार अब कस्बे के सभी बाजार व मंडीयां आदि व्यवसायिक प्रतिष्ठान शुक्रवार शाम 7 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक बंद रखे जाऐंगे। यह नियम आगामी आदेश तक लागू रहेगा। इधर कस्बे के नागरिकों व व्यवसाईयों ने कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए कस्बे के बाजारों व मंडीयों एवं गली मौहल्लों में नगरपालिका की फायर बिग्रेड मशीन, जेट मशीन व हस्त चालित छोटी मशीनों से हाइपोक्लोराइड व सेनेटाइजर का छिडकाव कराए जाने की मांग की है।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow