मनरेगाकर्मियों को दिलाई मतदान करने की शपथ : लोकतंत्र के उत्सव में बढ़ चढ़कर भाग लेने का किया आह्वान
तखतगढ ,पाली (बरकत खा)
तखतगढ़ / राजपुरा गांव में आगामी विधानसभा आम चुनाव में मतदान के प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में स्वीप गतिविधियां निरंतर जारी है । इसी के अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम पंचायत गोगरा समिति में मनरेगा कर्मियों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया । मतदाता जागरूकता अभियान के निर्वाचन विभाग व उपखंड अधिकारी हरि सिंह देवल के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान की अपील कर जागरूकता का संदेश दिया भाग संख्या 184 ,185 में कार्यक्रम आयोजित किया मनरेगा श्रमिकों से कार्य स्थलों पर जाकर संवाद किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित श्रमिकों को मतदाताओं की सुविधा हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विभिन्न प्रकार की मोबाइल ऐप के बारे में जानकारी दी गई ।
उन्होंने आगामी 25 नवंबर को अधिकाधीक मतदान करने की शपथ दिलवाई । इस दौरान उन्होंने श्रमिकों को बताया कि मतदान वाले दिन सभी मनरेगा कार्य स्थलों का अवकाश रहेगा। उन्होंने उपस्थित श्रमिकों को निष्पक्ष ,निर्भीक, बिना प्रलोभन के मतदान करने हेतु प्रेरित किया। स्वीप प्रभारी द्वारा इस दौरान गोगरा पंचायत समिति की नयाखेड़ा , राजपुरा , गोगरा कार्य स्थलों का दौरा किया गया।