मुंडावर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने चुनाव आयोग से शिकायत कर ततारपुर थानाधिकारी को हटाने की मांग की,सौंपा ज्ञापन
मुण्डावर (देवराज मीणा )
मुंडावर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट अखिलेश कौशिक ने चुनाव आयोग से शिकायत कर ततारपुर थानाधिकारी सीमा सिनसिनवार को हटाने की मांग की, मुंडावर रिटर्निंग अधिकारी को कार्यकर्ताओं के साथ सौंपा ज्ञापन।
मुंडावर विधानसभा चुनाव बीजेपी-कांग्रेस के परिचित अफसरों को हटाने के लिए शिकायतों का सिलसिला जारी है, चुनाव आयोग के निर्देश पर पिछले दिनों अलवर जिला कलेक्टर व भिवाड़ी एसपी को हटाया गया था, गौरतलब है कि मुंडावर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट अखिलेश कौशिक ने ततारपुर थानाधिकारी सीमा सिनसिनवार की शिकायत चुनाव आयोग से करते हुए रिटर्निंग अधिकारी प्रियंका बडगुजर को ज्ञापन सौंपकर हटाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा कि ततारपुर थानाधिकारी सिनसिनवार पार्टी विशेष की कार्यकर्ता बनकर कार्य कर रही है, किसी भी व्यक्ति द्वारा कांग्रेस का नाम लेते ही गाली गलौज से पेश आती हैं और बीजेपी को वोट देने की धमकी देती हैं, ऐसी अधिकारी विधानसभा चुनाव को प्रभावित कर सकती हैं, इसलिए इन्हें चुनाव तक जिले से बाहर किया जाए, साथ ही चेतावनी दी कि ऐसी अधिकारी को शीघ्र नही हटाया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव, रामावतार चौधरी, एडवोकेट गंगाराम पटेल, मोहरसिंह गुर्जर सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।