जिला कलक्टर ने आबकारी, माइनिंग, ट्रांसपोर्ट एवं वाणिज्य कर विभाग की ली समीक्षा बैठक
जिला कलक्टर ने हथकड़ एवं अवैध शराब पर कार्यवाही हेतु दिए निर्देश
खैरथल-तिजारा
खैरथल-तिजार जिला कलक्टर डाॅ. आर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सचिवालय खैरथल तिजारा में आबकारी, माइनिंग, ट्रांसपोर्ट एवं वाणिज्य कर विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी राजीव चौधरी, एमई अलवर मनोज कुमार शर्मा, वाणिज्य कर एवं आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में जिला कलक्टर शुक्ला ने आबकारी, माइनिंग, ट्रांसपोर्ट एवं वाणिज्य कर विभाग के द्वारा जिले को दिए गए रिवेन्यू टारगेट की समीक्षा करते हुए मार्च के अंत से पहले अपने टारगेट्स को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने माइनिंग विभाग को निरंतर कार्यवाही कर जिले में अवैध खनन को रोकने के निर्देश भी दिए।
जिला कलक्टर ने आबकारी विभाग को चुनाव के दौरान हथकड़ एवं अवैध शराब पर तीखी नजर रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए ताकि आचार संहिता की पालना की जा सके। उन्होंने खासतौर पर हरियाणा सीमा से लगे इलाकों पर निगरानी रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने परिवहन एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों को अपने टारगेट्स पूरा करने के साथ-साथ आचार संहिता की पालना में चुनाव कार्यो को भी निष्पादित करने के निर्देश दिए।