जिला व्यापार महासंघ का होली मिलन समारोह आयोजित
भरतपुर ....ज़िला व्यापार महासंघ का होली मिलन समारोह बडे ही हर्षोल्लास के साथ आदित्य रिसोर्ट में मनाया गया। ज़िला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि सर्व प्रथम गणेश वन्दना से समारोह की शुरुआत करते हुए राधा कृष्ण स्वरूप को पुष्प हार जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता व ज़िला महामंत्री नरेंद्र गोयल, भाजपा नेता गिरधारी तिवारी द्वारा पहनाते हुए आरती की गई। तत्पश्चात् उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा आरती की गई।जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता ने सभी का स्वागत करते हुए होली की शुभकामनाएं दीं। सुनील पार्टी द्वारा होली के मस्ती भरे संगीतमय गानों पर उपस्थित व्यापारियों ने जमकर ठुमके लगाए। समारोह में समाजसेवी गिरधारी तिवारी, इंद्रजीत भारद्वाज,सेवर थाना प्रभारी अनिल जसौरिया विशेष रूप से उपस्थित थे। समारोह में सीताराम अग्रवाल, प्रमोद सर्राफ ,जयप्रकाश बजाज, विपुल शर्मा ,अंजुम सिंगल, बंटू भाई ,अशोक शर्मा , कामा से कैलाश लोहिया, कमल अरोड़ा, बैर से राधेलाल जिंदल, महेश गोयल जुरहरा से पूरनचंद सैनी उच्चैन से अशोक कुमार रारह से राजेश मित्तल रुदावल से खेमचंद बंसल, शेखर, रघुवीर सिंह, टुंडा ,चंदा पंडा,सीए अतुल मित्तल हरिशंकर सर्राफ ,बीनू सिंघल ,राजेश सिंघल विनोद सिंगल, वीरेंद्र अरोड़ा, संजय गर्ग ,मनीष मेहरा, सुंदर होलकर ,प्रवीण अग्रवाल ,सागर बजाज, तेजबीर सिंह, सरदार प्रीतम सिंह ,दिलीप खंडेलवाल इत्यादि सभी तहसीलों के अध्यक्ष मंत्री के साथ शहर के सभी व्यापारिक संगठनों के साथ साथ फॉर्टी, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, लुघुभारती,अनेक संघो के पदाधिकारियों ,पत्रकार बंधुओ ने समारोह में शिरकस्त की सभी का स्वागत टोपी, चन्दन, पटुका पहनाकर किया गया। आगुंतकों ने पुष्प होली खेल कर आपस मे बधाईयां दी। और राधा कृष्ण रास क़ा आनन्द लिया।कार्यक्रम के अंत में जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बजाज को महामूर्खाधिराज की उपाधी से नवाजा गया। अन्त में सभी ने सहभोज का लुत्फ़ उठाया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने क़िया। एवं धन्यवाद महामंत्री नरेंद्र गोयल ने व्यक्त किया।