भाजपा की रैली ने तीन घंटे जाम रहां महुआ शहर, पुलिस को करनी पड़ी भारी मशक्कत
महुवा (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ में शनिवार को नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों द्वारा निकाली गई रेलियो के कारण शहर का आवागमन तीन घंटे तक पूरी तरह जाम हो गया ऐसे में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार लगभग 12 बजे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रैली निकाल कर ले गए रामनिवास गोयल के बाद जैसे ही भाजपा ने बड़ी तादाद में मौजूद लोगों के साथ रैली निकाली तो शहर की आवागमन व्यवस्था पूरी तरह लड़खड़ा गई खासकर मंडावर रोड और जयपुर रोड, हिंडौन रोड तिराया एवं इससे जुड़े सड़क मार्ग पूरी तरह बंद रहे। हालांकि जगह-जगह पुलिस यातायात व्यवस्था को सुधारने में जुटी रही लेकिन लगभग 3 घंटे तक शहर पूरी तरह जाम हो गया बताना जरूरी है कि जब उपखंड कार्यालय के लिए रवाना हुई भाजपा की रैली ओर नामांकन दाखिल कर वापस लौट रहे निर्दलीय प्रत्याशी की रैली के समर्थकों व वाहनों की भीड़ से स्थिति डगमगा गई ऐसे में तहसील रोड, हिंडौन रोड, रामगढ़ रोड से जुड़े अन्य सड़क मार्ग पूरी तरह जाम हो गए। ऐसे में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।