अलवर सांसद की डीएसपी से नोक झोंक: डीएसपी को बताया वर्दी वाला गुण्डा

Jan 9, 2023 - 02:40
Jan 9, 2023 - 14:50
 0
अलवर सांसद की डीएसपी से नोक झोंक: डीएसपी को बताया वर्दी वाला गुण्डा

बहरोड़ (अलवर, राजस्थान /योगेश शर्मा) अलवर जिले की बहरोड़ विधानसभा में बीजेपी व कांग्रेस पार्टी के दलों ने सुबह से लेकर दोपहर तक बहरोड़ पुलिस थाने में धरना विरोध प्रदर्शन किया।व अब बहरोड़ पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पर धरना दे रखा है।बहरोड़ पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया था।जिसके विरोध में यह धरना प्रदर्शन किए जा रहे है।अलवर सांसद बालकनाथ योगी के नेतृत्व में डीएसपी कार्यालय पर धरना दे रखा है,जिसमें कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी भी शामिल है।इसके अलावा भाजपा-कांग्रेस पार्टी व अन्य दलों के पदाधिकारी व सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद है। पूरे मामले में भिवाडी एसपी सांतनु कुमार, अलवर सांसद बाबा बालनाथ व डीएसपी राव आनंद ने क्या कहा सुनिए

भिवाडी पुलिस उपाधीक्षक शांतनु कुमार बहरोड़ पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पर राजनीतिक दलों के पार्टी पदाधिकारियों व हिरासत में लिए तीनों प्रतिष्टित लोगों से वार्तालाप कर दूध का दूध व पानी का पानी करने के प्रयास में जुटे हुए है।धरना देने वाले लोगों का कहना है कि पुलिस ने नाजायज रूप से तीन सामाजिक लोगों को हिरासत में लेकर गलत कार्यप्रणाली की थी।जिनको पुलिस थाने में धरना देने के बाद छोड़ा गया।अलवर सांसद का आरोप है कि बहरोड़ के एक पुलिस अधिकारी जो मनमानी कर लोगों को प्रताड़ित कर रहा है,जिसको बहरोड़ पुलिस विभाग से हटाया जाए।दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि चार दिन पहले सरकारी कॉलेज में छात्रसंघ शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ था,जिसमें कुछ आपराधिक परवर्ती के लोग शामिल थे।जो हिरासत में लिए गए लोगों के सम्पर्क में थे।इश्लिए पुछताछ के लिए हिरासत में लिया था।अभी भिवाड़ी एसपी शांतनु बहरोड़ डीएसपी कार्यालय पर मामलें की गम्भीरता में जुड़े हुए है ।

हम आपको बता दें कि बहरोड़ में पुलिस की ओर से चार लोगों को हिरासत में लेने का मामला तूल पकड़ गया। पुलिस थाना परीसर दिनभर राजनीतिक अखाड़ा बना रहा। इस मामले को लेकर अलवर सांसद बालक नाथ योगी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों की डीएसपी राव आनंद के साथ जमकर नोक झोंक हुई। इस दौरान सांसद का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने डीएसपी को पुलिस की वर्दी में गुंडा तक बता दिया। आरोप है कि डीएसपी की ओर से कांग्रेसी नेता बस्तीराम यादव के साथ बदसलूकी की गई। दोपहर बाद पुलिस थाने पहुंचे अलवर सांसद ने जब डीएसपी से इस मामले में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने जवाब नहीं दिया। इस पर सांसद और डीएसपी के बीच विवाद बढ़ गया। इस पर नाराज अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने डीएसपी को पुलिस की वर्दी में सबसे बड़ा गुंडा तक कह दिया। सांसद ने कहा कि सिर्फ 9 महीने बचे हैं। फिर आप जो कर रहे हैं उसकी सजा आपको जरूर मिलेगी। इस दौरान अलवर सांसद के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। सांसद ने बहरोड़ विधायक पर आरोप लगाया कि वह जो कर रहा है वह सरासर गलत है। आने वाली 24 तारीख को रोहतक कोर्ट में गैर जमानती वारंट पर उसको पेश होना है। उसके बाद से वह इस तरह की बचकानी हरकत कर रहा है और बहरोड़ डीएसपी भी इसमें शामिल है। इस दौरान समर्थक सुबह से ही बहरोड़ पुलिस थाने के सामने धरना देकर बैठे रहे। गौरतलब है कि गुरुवार को सरकारी अस्पताल में कुख्यात बदमाश विक्रम लादेन पर बदमाश जसराम के गुर्गों ने फायरिंग कर दी थी। जिसमें 2 महिलाएं भी घायल हो गई थी। इससे पूर्व 4 जनवरी को बहरोड के राजकीय धर्मचंद गांधी महाविद्यालय के छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जसराम गैंग के लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल थे। इस पर डीएसपी ने रविवार सुबह एडवोकेट हितेन्द्र यादव, राजाराम यादव, निशांत यादव व नूतन सैनी को हिरासत में लिया था। जिसके बाद से मामला तूल पकड़ता चला गया। दिनभर पुलिस थाना परीसर राजनीतिक अखाड़ा बना रहा। सुबह एडवोकेट बस्तीराम यादव, डा. आर.सी. यादव, बलवान सिंह यादव, महेन्द्र सिंह यादव, एडवोकेट रोहिताश्व यादव, यूवा नेता मोहित यादव आदि भाजपा और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया। मामला बढता देख चारों को छोड़ दिया गया। दोपहर बाद अलवर सांसद बालकनाथ योगी समर्थकों के साथ डीएसपी कार्यालय के पर धरने पर बैठ गए और डीएसपी पर शराब पीने का आरोप लगाते हुए मैडिकल करवाने के लिए कह दिया। सांसद ने एसपी से मामले की जाॅच कर दूध का दूध और पानी का पानी करने की मांग की। पुलिस के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है