मेघवंशी पंचांग के छठे संस्करण का हुआ विमोचन
उदयपुर (राजस्थान/ मुकेश मेनारिया) मेघवाल समाज में आपसी एकता एवं परिचय बढ़ाने के उद्देश्य से पिछले 6 वर्षों से मेघ वंश पंचांग प्रकाशक टीम की ओर से वार्षिक कैलेंडर का तैयार किया जा रहा है। इसी तरह मेघवंशी पंचांग के छठे संस्करण का विमोचन रविवार शाम को डा अंबेडकर छात्रावास वल्लभनगर में किया गया। आयोजक मंडल के संजय मेघवाल एवम देवीलाल मेघवाल में बताया की कार्यक्रम की शुरुआत बाबासाहेब डॉक्टर बीआर अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुए कार्यक्रम पंचांग विमोचन कर्ता युवा नेता कुबेर सिंह चावड़ा ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेंद्र वासनी कलां थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दूदाराम मेघवाल ने की। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि ओम प्रकाश मेघवाल, जिला परिषद सदस्य खूबी लाल मीणा, पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल डांगी , बसपा जिला प्रभारी सुरेश मेघवाल पुरिया खेड़ी , लक्ष्मण लाल वाजमिया , भेरूलाल मेघवाल, थे। सामाजिक एवम राजनेतिक क्षेत्र में समाज के युवा आए- चावड़ा कार्यक्रम में विमोचन कर्ता नेता कुबेरसिंह चावड़ा अपने उद्बोधन में सामाजिक एकता के साथ राजनैतिक एवं व्यवसायिक क्षेत्र में भी समाज को आगे आने पर जोर दिया। कार्यक्रम में अतिथियों ने बालिका शिक्षा के साथ-साथ नारी शक्ति को भी सामाजिक विकास की में आगे आने के लिए आव्हान किया। वही शुभ मुहूर्त में मेघवंशी पंचांग 2023 कैलेंडर का विमोचन रस्मअदा की गई । इस दौरान राजकुमार वाजमिया देवेंद्र मेघवाल ,दीपक मेघवाल , नरेंद्र मेघवाल , कैलाश वाजमिया ,राकेश मेघवाल ,भगवती लाल सहित समाज के युवा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजमल गुलाबनगर ने किया।