विधानसभा आम चुनाव 2023, छठवें दिन 27 प्रत्याशियों ने किये नामांकन दाखिल
वैर भरतपुर राजस्थान
भरतपुर, 04 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव 2023 में अधिसूचना जारी होने के साथ ही छठवंे दिन भरतपुर-डीग जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों के 27 प्रत्याशियों द्वारा 33 नामांकन दाखिल किये गये।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के छठवें दिन शनिवार को कामां से हनीफ खान ने इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी, मोहम्मद शकील खान ने बहुजन समाज पार्टी, राकेश कुमारी व ईश्वरी दयाल ने निर्दलीय, नगर से जवाहर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी, डॉ. गोविन्द प्रसाद शर्मा ने समाजवादी पार्टी व निर्दलीय एवं खुर्शिद अहमद ने बहुजन समाज पार्टी, डीग-कुम्हेर से हरिओम शर्मा ने बहुजन समाज पार्टी व निर्दलीय, डॉ शैलेश सिंह, पूनम, सुरेन्द्र सिंह सिनसिनवार व हरिशंकर ने निर्दलीय, भरतपुर से संजय काशमिरिया ने अभिनव लोकतंत्र पार्टी, गिरीश कुमार ने बहुजन समाज पार्टी, रामवीर ने निर्दलीय, नदबई से जगत सिंह ने भारतीय जनता पार्टी से 2 सैट, शिवराम पटेल ने निर्दलीय, वैर से अमर सिंह भारतीय जनता पार्टी व निर्दलीय, सुनील कुमार ने आरएलटीपी, चिरमोली ने बहुजन समाज पार्टी, बहादुर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी, कोमल महावर व देवीसिंह ने निर्दलीय, बयाना से मुकेश ने आम आदमी पार्टी, बच्चू सिंह ने भारतीय जनता पार्टी व निर्दलीय, अमर सिंह ने इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी, मदनमोहन ने बहुजन समाज पार्टी, ऋतु बनावत ने निर्दलीय ने नामांकन दाखिल किया।
---00---