उपखंडाधिकारी मुनिदेव यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक: गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश
सफाई, पानी, बिजली, बैठक आदि की जिम्मेदारी सौंपी
भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) उपखंड के उपखंडा धिकारी सभागार में उपखंडाधिकारी मुनि देव यादव की अध्यक्षता में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया बैठक में अधिकारियों को गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन, झंडारोहण ,स्टेज की तैयारियों को लेकर जिम्मेदारियां भी सौंपी है जिसमें साफ-सफाई पानी बिजली बैठक व्यवस्था आदि के दिशा निर्देश दिए गए इस अवसर पर तहसीलदार बाबूलाल खंड विकास अधिकारी सुरेश बागोरिया ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी गोपाल प्रसाद मीणा महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी नागेश गुप्ता नगर पालिका अधिषाशी अधिकारी जय प्रकाश शर्मा, चिकित्सा अधिकारी बबलू शर्मा, राजकीय महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य रामप्रसाद मीणा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य पुष्पेंद्र सिंह, भूरी सिंह एएसआई, धनेश सैनी, एवं निजी विद्यालयों के संस्था प्रधान उपस्थित रहे।