ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट पर हमारा का हक- भजनलाल जाटव
भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) पीडब्ल्यूडी कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव ने कस्वा हलैना एवं गांव बल्लमगढ़ में धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेकर कहा कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट पर राजस्थान की समस्त प्रजा हक है तथा इस प्रोजेक्ट पर हमारा पूर्ण अधिकार है। प्रोजेक्ट को लेकर भाजपा और उसके सहयोगी दल राजनीति कर रहे हैं। ये दल कभी नहीं चाहते कि राजस्थान की जनता को पीने का पानी मिले, सिंचाई का पानी मिले और इस क्षेत्र में उद्योग स्थापित हो।उन्होंने कहा कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट साल 2018 से केंद्र में विचाराधीन है। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर भाजपा और उसके सहयोगी दलों का कब्जा है
। उसके बाद भी केन्द्र सरकार इस प्रोजेक्ट को लेकर राजनीति कर रही है। भाजपा की राजनीति को कांग्रेस कभी सफल नहीं होने देगी और प्रोजेक्ट को लेकर पूर्वी राजस्थान के 14 जिले में कांग्रेस आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को साल 2022 मैं करीब 10 हजार करोड़ का बजट मंजूर किया।जिस बजट के तहत इस कैनाल का कार्य जारी है। जो कार्य जारी है उसमें भाजपा के नेता और केंद्र सरकार रुकावट डाल रही है। उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान के 14 जिलों में करीब 80 विधानसभा तथा एक दर्जन लोकसभा क्षेत्र आते हैं और करीब 10 हजार गांव जुड़े हुए है। उसके बाद ही भाजपा राजनीति कर रही है।उन्होंने कहा कि ईस्टर्न कैनाल प्रोजेक्ट पर पूर्वी राजस्थान की समस्त जनता का पूरा अधिकार है मैं आज शपथ लेता हूं कि पूर्वी राजस्थान की जनता के हक के लिए अब भाजपा और केंद्र सरकार से आर-पार की लड़ाई लडूंगा। इस अवसर पर तोताराम प्रधान ,महेश मीणा पूर्व उप प्रधान
हलैना सरपंच दीपेश कुमार जाटव ,मोहन सिंह जाटव, पूर्व सरपंच लखमी सिंह,ललिता मुड़िया सरपंच प्रतिनिधि लोकेंद्र सिंह फौजदार , हतीजर सरपंच प्रतिनिधि गिर्राज सिंह, नगर पालिका भुसावर के चेयरमैन प्रतिनिधि प्रकाश चंद जाटव नगर पालिका वैर के पूर्व चेयरमैन बनय सिंह सैनी युवा सैनी समाज की वरिष्ठ नेता होतीलाल सैनी, प्रमुख व्यवसाय प्रताप सिंह गुर्जर अलीपुर के सरपंच रामवीर गुर्जर आशीष मालाखेड़ा रामकिशन जाटव बल्लमगढ़ सरपंच प्रतिनिधि दिलीप मीणा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि दिलीप सैनी आदि ने कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव का स्वागत किया।