आवास योजना में हुए घोटाले की पुनः जांच कराने के लिए सरपंच संघ कामां ने पंचायत राज मंत्री को सौंपा ज्ञापन
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा) कामां पंचायत समिति सभागार में चल रही जनसुनवाई में सरपंच संघ कामां ने पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा को आवास योजना में हुए घोटाले की पुनः जांच कराने के लिए दिया ज्ञापन।
जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि आवास योजना में भाजपा सरकार के राज में वडे पैमाने पर घोटाले हुए थे। पात्र लोगों को अपात्र घोषित कर आवास योजना का लाभ पहुंचाया था।
जिसकी शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिश्रा ने भरतपुर सांसद रंजिता कोली से की थी।भरतपुर सांसद रंजिता कोली ने आवास योजना में हुए घोटाले को संसद में उठाया था जिस पर तत्काल प्र भाव से बड़ी कार्यवाही हुई।
कामां पहाड़ी पंचायत समिति से 12 कर्मचारी निलंबित भी किये थे। जिनमें दो विकास अधिकारी ,एक सहायक विकास अधिकारी, लेखा सेवा 5 , दो कनिष्ठ सहायक व दो ग्राम विकास अधिकारियों को किया गया निलंबित।
दो विकास अधिकारियों व कनिष्ठ लिपिक मुबारिक व रमेश गुर्जर सहित 12 लोगों के वेतन से बसूली व मुकदमा दर्ज करने के हुए आदेश।घोटाले में शामिल 12 निलंबित अधिकारी कर्मचारियों ने मिलकर 698 अपात्र लोगों को कर दी थी एक करोड़ एक करोड 28 लाख की बंदरबांट।कामां विकास अधिकारी केके जैमन को निलंबित कर मूल विभाग (जलदाय विभाग) में भेजने के हुए आदेश।दूसरे तत्कालीन विकास अधिकारी राजीव जैन को उनके मूल विभाग (कृषि) में भेजने के हुए आदेशों । भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने संसद में उठाया था कामां पहाड़ी पंस मे प्रधानमंत्री आवास घोटाले का मुद्दा।
- बाइट - देवेंद्र सिंह चौधरी सरपंच बोलखेड़ा