पहले किरोड़ी ने धोखा दिया अब राजा ने इतना कहकर रोने लगी कोंग्रेस-बीजेपी की नेता
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीणा) अलवर जिले की राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने किसी महिला नेता को टिकट नहीं दिया राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ से सुनीता मीणा को उम्मीद थी वहीं कांग्रेस से शीला मीणा को दोनों को टिकट नहीं मिला टिकट काटने के बाद दोनों महिला नेता कार्यकर्ता व मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए रो पड़ी फिर उन्होंने कह दिया कि कैसे-कैसे 15 से 20 साल तक मेहनत की है और नेताओं ने टिकट उड़ा दिए
शीला मीना बोली पहले किरोड़ी ने धोखा दिया अब राजा ने
शीला मीणा कांग्रेस की नेता है कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में पहले चुनाव लड़ चुकी है लेकिन उस समय केवल 7 हजार के आसपास वोट आए थे एक बार निर्दलीय भी चुनाव लड़ चुकी है वह बोली कि पहले किरोड़ी ने उनको धोखा दिया था वह कभी निर्दलीय तो कभी राजपा कभी बीजेपी में चले जाते हैं किरोड़ी पर पैसे लेकर जोहरी लाल मीणा का साथ देने का आरोप भी लगाया है इस बार राजा पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए रो पड़ी बोली कि वह 20 साल से सक्रिय है शीला मीणा ने पार्टी के हर कार्यक्रम में जाती है क्षेत्र में सक्रिय रहती है वहीं भाजपा नेता सुनीता मीणा की आंखों से टपके आंसू राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट की दावेदार रही सुनीता मीणा को टिकट नहीं मिला तो वह भी फूट-फूट कर रोने लगी बोली केंद्र में प्रदेश के बड़े नेताओं के धन्यवाद जिन्होंने मुझे पहले कहा कि सुनीता मीणा हमारी पुरानी मेहनती कार्यकरता है तुम्हारे से धोखा नहीं होगा और अब युवाओं की जिंदगी बर्बाद करने वाले को टिकट दे दिया है वह बार-बार कहती है कि ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दिया जो युवाओं की जिंदगी खराब करने में लगा है 20 साल से काम कर रहे हैं। इधर कांग्रेस पार्टी से शीला मीणा ने कहा कि भगवान ने मेरी किस्मत कैसी लिखी है एक राजा होकर मेरे साथ इतना बड़ा अन्याय किया है डॉक्टर किरोडी लाल का खुद का अपना ठिकाना नहीं है कभी निर्दलीय कभी राजपा तो कभी भाजपा डॉक्टर किरोडी लाल मीणा पर पिछले चुनाव में पैसे लेकर जोहरी लाल मीणा का समर्थन करने के आरोप भी लगाए।