बच्चों में कंपटीशन की भावना पैदा करने के लिए सीएलसी शिखर ने बाल भारती पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता की आयोजित
नोगांवा (छगन चेतीवाल) नोगांवा तहसील के मुबारिकपुर नगर पालिका के बाल भारती पब्लिक स्कूल में सीएलसी शिखर की ओर से सीएलसी टेक्नो 24 कंपटीशन एग्जाम कराया गया जिसमें दूरदराज से आए सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया वही परीक्षा में परीक्षार्थियों का प्रतिनिधित्व करने आए दयाराम ने बताया कि सीएलसी टेक्नो 24, 7 राज्यों में व 350 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराया गया इस परीक्षा में नौगांव तहसील के आसपास गांव के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है वहीं स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि पिछले कई वर्षों से विभिन्न प्रकार की परीक्षाएं करते आ रहे हैं ऐसी परीक्षाओं से बच्चों में कंपटीशन की भावना पैदा होती है और बच्चों का चहूमुखी विकास होता है इस मौके पर आए स्काउट गाइड के डीसीओ रजनीश पूनिया ने भी बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, इस मौके पर अवनीत कौर मनप्रीत कौर सरबजीत कौर हरजोत राधा राजपूत संगीता हिफजुल रहमान मनोज कुमार आशुतोष सिंह नरूका यादराम सांवरिया राहुल पहाड़िया विद्यालय स्टाफ के साथ साथ अभिव्यक्ति मौजूद रहे।