महुवा विधानसभा क्षेत्र केलालपुर, गाजीपुर, कीर्तिनगला, बरीतकी, खौचपुरी में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
महुवा (दौसा/ अवधेश अवस्थी) महुआ विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा आम चुनाव 2023 में," एक वोट भी न रह जाए, आओ करके ये दिखलायें" ईआरओ (एस डी एम) महुवा लाखन सिंह गुर्जर के निर्देशन में रविवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन किया गया, स्वीप प्रभारी रोहिताश कुमार शर्मा ने बताया कि महुआ विधानसभा क्षेत्र के 75% से कम मतदान वाले बूथ लालपुर, गाजीपुर ,कीर्तिनगला,ठेकडा ,बरीतकी,खोचपुरी, में स्वीप टीम द्वारा मतदान संवाद कार्यक्रम कर मत के महत्व को बताकर"हम हैं तैयार ,हमारा वोट हमारा अधिकार"के तहत शपथ दिलाई गई साथ ही कलाजत्था कलाकारों द्वारा मतदाता जागरूकता गीतों के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित किया गया तथा 25 नवंबर 2023 को मतदान करने की शपथ दिलाई गई साथ ही वी एच ए , सी विजिल एप तथा ई वी एम ,वी वी पैट की जानकारी देकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया, इस अवसर पर श्रीराम मीणा , जगराम मीणा, डॉक्टर महेश मीणा, रोहिताश शर्मा ,हरिराम योगी ,श्रीमती अनीता अवस्थी , नंदलाल नापित ,अनुराग शर्मा, मुकेश गुर्जर ,राजेश शर्मा, भागवत प्रसाद मीणा ,लोकेश ,मनीष, ,शम्भूदयाल,योगेंद्र ,रमेश मीणा ,बलराम मीणा सहित आम मतदाता व नव मतदाता उपस्थित रहे।