तृतीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) राजपुरा सिख तृतीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन आसपा प्रत्याशी डॉक्टर रोहिताश शर्मा के प्रतिनिधि के रूप में दुर्गेश एवं उनके परिजन सरपंच हरिद्वार लाल शर्मा चांदपुरी राजपुरा में किया गया। इस मौके पर हरिद्वार लाल सरपंच ने बताया मैंने मेरे जीवन काल में ऐसा डॉक्टर साहब के अलावा ऐसा कोई जनप्रतिनिधि नहीं देखा जो राजनीति के साथ-साथ बच्चों की भावनाओं को समझते हुए क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भी अपने अमूल्य समय में से समय निकाला और अपने प्रतिनिधिमंडल को भेज करके उद्घाटन कराया ।समस्त ग्रामवासियों ने राजस्थानी परंपरा के अनुसार उनका माला और साफा पहनकर के स्वागत किया गया ।इसमें क्षेत्र के उभरते गायक कलाकार रतनलाल फौजी राकेश फौजी सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर भूतपूर्व सरपंच महावीर स्वामी राम सिंह चौधरी जगदीश यादव एवं अन्य वरिष्ठ शिक्षक एवं नौजवान साथी और खिलाड़ी आसपास के मौजूद रहे यह प्रतियोगिता निरंतर चलेगी दुर्गेश ने बताया खिलाड़ी खेल भावना से खेल को खेलें। खेल में कोई हार- जीत नहीं है । इस प्रकार एक सूत्र में पिरोने का सबसे बड़ा मंत्र है। खिलाड़ियों के कौशल को देखें और एक बहुत बड़ी बात उन्होंने कही इसमें छोटा बड़ा उच्च नीच जाति भेद नहीं होता है ।सबसे बड़ी मुख्य खिलाड़ी की पहचान होती है इंसानियत मेरी जाति और मानवता मेरा धर्म उनकी शब्दावली से पूरे पांडाल में और खेल ग्राउंड में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।