31 मई को गाडरी समाज द्वारा मनाई जाएगी देवी अहिल्याबाई होलकर की 295 जयंती
गाडरी समाज सेवा संस्थान के द्वारा हर वर्ष 31 मई को देवी श्री अहिल्याबाई की तस्वीर के सामने दीप जला कर श्री अहिल्याबाई होलकर जयंती मनाई
भीलवाड़ा शहर के निकटतम ग्राम पंचायत पांसल में गाडरी समाज सेवा संस्थान के द्वारा हर वर्ष 31 मई को देवी श्री अहिल्याबाई की तस्वीर के सामने दीप जला कर श्री अहिल्याबाई होलकर जयंती मनाई यहां जानकारी देते हुए सेवा संस्था के के सचिव शंकरलाल गाडरी ने बताया कोविङ -19 के कारण लॉक डाउन और वजह से सेवा संस्थान सदस्यगण अपने अपने घरों में इस अवसर पर देवी श्री अहिल्याबाई होलकर की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित करके उनके आदर्शों पर चलने का पूरा प्रयास करें ओर समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने का पूरा प्रयास करें । इनके माध्यम से समाज में फैली कुरूतियों को मिटाने का संकल्प भी लिया जाएंगा ओर सरकार की गाइडलाइन के अनुसार समारोह में लोक डाउन का पूर्णतया पालन का ध्यान रखा जायेगा ओर मीटिंग हुई जिसमे सेवा संस्था के अध्यक्ष भैरूलाल सह सचिव गणेश उपाध्यक्ष गोवर्धन लाल कोषाध्यक्ष छीतर लाल सेवा संस्थान के सभी सदस्य बंधु सोशल मीडिया का उपयोग की बात भी कही गई ताकी समाज के किसी भी कार्यक्रम की सूचना सभी तक जल्दी पहुंच सके इस मौके पर हेमराज मुकेश दिनेश धर्मराज भंवर भागीरथ गोपाल मांगीलाल माधव डालचंद देवीलाल कैलाश बद्री हरलाल उदय किशन चुन्नी शंकर मौजूद थे ।
राजकुमार गोयल की रिपोर्ट