बयाना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस व आरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही
एक युवक को सोने चांदी के जेबरातों से भरे बैग सहित पकड़ा
वैर ... बयाना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस व आरपीएफ टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर एक युवक को सोने चांदी के जेवरातों से भरे बैग सहित पकड़ा है।
यह कार्यवाही आरपीएफ चौकी प्रभारी राजपाल सिंह व जीआरपी पुलिस चौकी प्रभारी केशव सिंह चाहर के नेतृत्व में की गई। जिन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मथुरा से सवाई माधोपुर चलने वाली लोकल पैसेंजर ट्रेन के बयाना पहुंचने पर यह कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़ा गया । जिसे अब जीआरपी थाना गंगापुर सिटी में मुकदमा दर्ज करने के लिए ले जाया गया है। जीआरपी चौकी प्रभारी केशव सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को धारा 151 के तहत व बैग में जप्त किए गए जेवरातों को धारा 102 सीआरपीसी के तहत जप्त करने की कार्यवाही की गई है। पकड़ा गया आरोपी युवक बयाना कस्बा निवासी मनोज कुमार सोनी बताया है जिसके कब्जे से करीब 3 किलो 500 ग्राम चांदी के जेवरात व करीब 34 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं। जिन्हें लेकर वह पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका ।