महुवा विधानसभा क्षेत्र में 17 उम्मीदवारों के नामांकन: एक फॉर्म किया रद्द
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले 17 प्रत्याशियों ने नामांकन सही पाए गए वही एक प्रत्याशी का नामांकन फीस जमा नहीं व अपूर्ण होने के कारण रिटर्निंग अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने खारिज कर दिया गौरतलब है कि नामांकन के अंतिम दिन सोमवार तक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय महुवा में नामांकन की कुल संख्या 20 पहुंच गई थी । इनमें पांच महिलाओं ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं। रिटर्निंग अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने बताया कि महुआ विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए ओमप्रकाश भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, धर्मेंद्र मीणा निर्दलीय, बनवारी लाल मीणा बहुजन समाज पार्टी कमला बैरवा निर्दलीय, रामनिवास गोयल निर्दलीय, राजेंद्र मीणा भारतीय जनता पार्टी , मुकुल भड़ाना आजाद समाज पार्टी , हरि सिंह राजस्थान विकास पार्टी, सरोज देवी निर्दलीय, प्रेम गोयल निर्दलीय, पूजा गोयल निर्दलीय, हर सहाय मीणा पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया, हेमराज निर्दलीय, आशुतोष झालानी जननायक जनता पार्टी, घनश्याम शर्मा लोक जनशक्ति पार्टी, सविता बैरवा जनता कांग्रेस पार्टी, व विमला देवी बहुजन शोषित समाज संघर्ष समता पार्टी के नामांकन सही पाए गए वही रामबाबू का नामांकन पत्र अपूर्ण पाने के साथ फीस जमा नहीं होने के कारण खारिज किया गया इस प्रकार 17 उम्मीदवारों के नामांकन फॉर्म सही पाए गए हैं