स्क्रीनिंग कमेटी में 15 अनुज्ञापत्र धारियों को शस्त्र रखने की स्वीकृति
भरतपुर ::- विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान जिले के ऐसे शस्त्र अनुज्ञापत्र धारकों को अनुमत किये जाने हेतु गठित जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में जो चुनाव के दौरान अपने शस्त्र अनुज्ञापत्रों पर दर्ज शस्त्रों को किन्हीं आवश्यक कार्यों से अपने पास रखना चाहते हैं, ऐसे 19 शस्त्र अनुज्ञापत्र धारकों के प्रार्थना पत्र स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किये जिनका कमेटी द्वारा गहन अध्ययन एवं परीक्षण कर विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान अपने पास रखने हेतु 15 आवेदन स्वीकृत किये हैं।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि थाना बयाना अन्तर्गत तेलीपाडा निवासी अशोक कुमार पुत्र सोनीराम, थाना नदबई अन्तर्गत पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक, थाना उच्चैन अन्तर्गत पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक, थाना कोतवाली अन्तर्गत पंजाब नेशनल बैंक नई मण्डी के प्रबंधक, थाना रूदावल अन्तर्गत पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक, थाना हलैना अन्तर्गत पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक, थाना बयाना अन्तर्गत पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक, थाना अटलबंध अन्तर्गत पंजाब नेशनल बैंक शाखा लक्ष्मण मंदिर चौक के प्रबंधक, थाना चिकसाना अन्तर्गत पंजाब नेशनल बैंक बछामदी के प्रबंधक, थाना मथुरागेट अन्तर्गत पंजाब नेशनल बैंक शाखा राजेन्द्र नगर के प्रबंधक, थाना उद्योग नगर अन्तर्गत पंजाब नेशनल बैंक शाखा जघीना के प्रबंधक, थाना कोतवाली अन्तर्गत पंजाब नेशनल बैंक शाखा एग्जीविशन रोड के प्रबंधक, थाना कोतवाली अन्तर्गत पंजाब नेशनल बैंक शाखा नई मण्डी के प्रबंधक, थाना मथुरा गेट अन्तर्गत बृज बिहार कॉलोनी निवासी वीकेन्द्र सिंह पुत्र देवी सिंह, थाना मथुरा गेट अन्तर्गत गुलजार बाग निवासी शैलेश सिंह पुत्र स्व. दिगम्बर सिंह को शस्त्र रखने की स्वीकृति प्रदान की गयी।