केनरा बैंक के बाद पीएनबी बैंक पहुंचा कोरोना, दो दिन से बैंक बंद
बयाना,भरतपुर
बयाना 10 जुलाई। बयाना में केनरा बैंक के बाद अब कस्बे के आर्य समाज रोड स्थित पीएनबी बैंक के स्टाफ में भी कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने पर खलबली मच गई है। इस बैंक शाखा में बैंक के एक अधिकारी के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने पर दो दिन से बैंक में लेनेदेन का काम बंद पडा है। बैंक के मुख्य गेट पर ताले लगाकर कुछ बैंक कर्मी बैंक के अंदर आफिशियल वर्क को निपटाने में लगे है। बैंक आने वाले ग्राहक बैंक पर ताले लगे देखकर वापस लौट रहे है। बताया गया है बैंक के इस अधिकारी को कुछ दिनों से बुखार की शिकायत होने पर उन्होंने स्वेच्छा से अपनी जांच कराई जिसकी बुधवार देर रात्रि को आई रिपोर्ट में पाॅजिटिव पाए जाने पर शुक्रवार को बैंक में काम काज बंद कर दिया गया। बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक विजयसिंह के अनुसार बैंक के एक अधिकारी की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद बैंक के समस्त स्टाफ की सैम्पलिंग कराई गई है। जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है। इस बैंक शाखा में भी कोरोना की एंट्री होने से इस बैंक के खास उपभोक्ताओं में खासी खलबली मची है। आर्यसमाज रोड पर इस बैंक सहित अन्य लोगों के भी कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बावजूद अभी तक इस एरिया में ना तो जीरो मोबिलिटी और ना ही बेरीकेंटिंग कराई गई है। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।
- बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट