डीग उपखंड में 41 लोगों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ कर, लगाया 15 लाख रुपए जुर्माना
डीग भरतपुर
डीग -12 जून डीग यहां विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता वी डी गोयल के नेतृत्व में शुक्रवार को सात सतर्कता टीमों ने डीग कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में 41 थानों पर विद्युत चोरी पकड़ कर 15 लाख रुपए जुर्माना लगाया है।
सहायक अभियंता अनुराग शर्मा के अनुसार सात सतर्कता टीमों में शामिल अधिशासी अभियंता डीग बीडी गोयल ,अधिशासी अभियंता कामा यशपाल सिंह, सहायक अभियंता डीग अनुराग शर्मा, सहायक अभियंता कामा भूपेंद्र पूनिया ,कनिष्ठ अभियंता डीग शहर अमित भारद्वाज ,ग्रामीण कृष्ण वीर सिंह ,कुम्हेर निर्भय सिंह ने फीडर इंचार्जों के साथ शुक्रवार को डीग कस्बे में कामा गेट ,साहरई रोड, रीको एरिया, राजीव कॉलोनी तथा दांतलोठी, शीशवाडा, पांहोरी ,नाहरोली, जनूथर आदि गावों में 41 स्थानों पर सतर्कता जांच कर विद्युत चोरी पकड़ी और उक्त व्यक्तियों पर करीब 15 लाखरुपए जुर्माना लगाया है। विद्युत निगम द्वारा उपखंड में लगातार की जा रही सतर्कता जांच कार्रवाई से विद्युत चोरों में हड़कंप मच गया है।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट