विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत खेड़ली गडासिया एवं बरखेड़ा में आयोजित शिविर में पात्रों ने योजनाओं में कराया पंजीयन
भरतपुर, 28 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का आयोजन उपखण्ड बयाना के ग्राम पंचायत खेडली गडासिया एवं बरखेडा में किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान भारत सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई मोबाईल वैन के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा आमजन के हित में चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार डिजिटल माध्यम से किया गया। उक्त कैंप में योजनाओं की जानकारी आमजन को उपलब्ध करवाने के साथ-साथ पात्र व्यक्तियों को उक्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने हेतु पात्र आवेदकों से आवेदन भी करवाए गए साथ ही यात्रा के दौरान संबंधित ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन कर विभिन्न विभागों द्वारा संपादित की जाने वाली सेवाओं का लाभ भी मौके पर आमजन को दिया गया। जन सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ साथ जनप्रतिनिधियों को भी उक्त यात्रा में आमंत्रित किया गया।
उपखण्ड अधिकारी बयाना अमीलाल ने बताया कि गुरूवार को आयोजित शिविरों में रेखा सरपंच खेडली गडासिया, मुफ्तलाल सरपंच बरखेडा तहसील बयाना, शकुंतला उपसरपंच बरखेडा, पदमसिंह संयोजक विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे जिनका शिविर के दौरान स्वागत किया गया एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। निरीक्षण के दौरान कैंप में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए एवं आमजन को भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में अधिक से अधिक आवेदन करने हेतु प्रेरित किया गया। शिविरों में भारत सरकार के निर्देशानुसार उपस्थित ग्रामीणों के मध्य ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया एवं अव्वल रहने वाले एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 357 प्रतिभागियो यथा विद्यार्थियों, महिलाओं, तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को पुरस्कार वितरण किए गए। इसी क्रम में विकसित भारत संकल्प की शपथ उपस्थित व्यक्तियों को मौके पर दिलवाई गई एवं शिविर में 226 युवाओं का मेरा भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया गया। उक्त यात्रा को लेकर ग्रामीणों में खासा जोश देखने को मिला एवं स्थानीय व्यक्तियों द्वारा बढ़-चढ़कर उक्त शिविरों में भाग लिया गया।
------