घाटमीका चौराहे पर काले झण्डे फहराकर पुलिस के समाने किया विरोध प्रदर्शन
पहाड़ी,भरतपुर(भगवानदास)
घाटमीका में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को काले झंडे दिखाने पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने चौराहे पर रोक लिया तो उन्हें काले झंडे फहरा कर नारेबाजी करने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया
बजरंग दल के कार्यकर्ता गौ रक्षा प्रांत प्रमुख रामेश्वर गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ता काले झण्डे फहराकर चौराहे पर रोके जाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया अशोक गहलोत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की पुलिस ने उनके झंडे छीन कर उन्हें हिरासत में ले लिया जिसमें से 5 जनों को शांतिभंग में व 10 जनों को धारा 129 के तहत हिरासत में लेकर बाद में रिहा कर दिया गया है जिनमें विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष भूरी सिंह चौधरी महामंत्री विमलेश एडवोकेट आदि कार्यकर्ता मौजूद थे
शांति भंग में रामवीर, लखनसिह, हरीओम नाम के युवको को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें देर रात एसडीएम सुनीता यादव ने जमानत पर रिहा कर दिया है जबकि विहिप के गुलाव सिह,शाखा गूर्जर, प्रांत प्रमुख रामेश्वर गूर्जर, रामेश्वर खूटपुरी, निरंजन कामां, रामवीर भूडाका को हिरासत मैं लेने के बाद रिहा किया गया