महुआ में हुई सीएलजी की बैठक :होली का त्यौहार मिलजुल कर मनाएं
महुआ,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ उपखंड मुख्यालय स्थित नगरपालिका सभागार में गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ लालचंद कायल अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई
बैठक में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि सीएलजी सदस्य व्यापार मंडलों के पदाधिकारी व्यापारी गणमान्य नागरिकों के साथ महिला सुरक्षा सखी को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ने कहा कि हम सभी धर्मों के लोग मिलजुलकर होली शबे बरात त्योहार एक दूसरे को बधाई देते हुए हंसी खुशी से मनाएं
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ लालचंद कायल ने कहा कि अपराध को रोकने में पुलिस के साथ आमजन की भागीदारी से अपराध को रोकने में सफलता मिलती है इसलिए सभी सीएलजी सदस्य व गणमान्य नागरिक अपनी-अपनी जिम्मेदारी मोहल्ले गांव की जिम्मेदारी लेते हुए अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए जनहित में अपराध को रोकने में पुलिस की मदद करें पुलिस आपके साथ मिलकर अपराध को रोकने में सफल होगी इस अवसर पर सीएलजी सदस्यों गणमान्य नागरिकों ने क्षेत्र में त्योहार की दृष्टि से पुलिस जाब्ता बढ़ाने की मांग की वहीं महुआ पुलिस सीआई जितेंद्र सिंह सोलंकी की कार्यप्रणाली पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए क्षेत्र में अपराध रोकने में उनकी भूमिका की सराहना की
जिला सीएलजी सदस्य अवधेश अवस्थी शानू खान ने सभी सीएलजी सदस्यों व गणमान्य नागरिकों की ओर से प्रशासन को भाईचारा से त्यौहार मनाने का आश्वासन दिया उपखंड अधिकारी संजय गोयल ने आमजन की समस्याओं का पुलिस व प्रशासन की ओर से हर संभव हल करने का आश्वासन दिया महुआ पुलिस उपाधीक्षक बृजेश कुमार ने सभी से क्षेत्र की गतिविधियों से अवगत कराने का आह्वान किया
थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सीएलजी सदस्यों व्यापारियों जनप्रतिनिधियों को सीएलजी मीटिंग में पधारने पर धन्यवाद ज्ञापित किया
इस अवसर पर महुआ तहसीलदार हरकेश मीणा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तेजराम मीणा नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि विजेंद्र गुर्जर महुआ प्रेस क्लब अध्यक्ष गो पुत्र अवधेश अवस्थी शानू खान रामकिशोर ठेकडा योगेश पवार दिनेश बंसल परचुनी व्यापार संघ के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा दुलीचंद सैनी बाल किशन खंडेलवाल महिला सुरक्षा सखी श्रीमती अनीता अवस्थी डॉक्टर माधव खंडेलवाल गुलशन साहू परीक्षित गुर्जर खेमचंद गौरव सोनी महेश सैनी रामदयाल सैनी महावीरा सैनी उदय भानु रामनरेश शर्मा मोहसिन कुरेशी डॉक्टर छोटे खान राकेश सिंधुकी विजेंद्र चौहान डॉक्टर बिशंबर अवस्थी सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक सीएलजी सदस्य महिला सुरक्षा सखी मौजूद रहे