उच्च शिक्षा पर राय देने के लिए आइडिएशन बांक्स स्थापित
भरतपुर, 28 दिसम्बर। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र भरतपुर पर गुरुवार को विकसित भारत 2047 आइडिएशन बॉक्स स्थापित किया गया। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन विकसित भारत-2047 ‘आज का युवा हमें किस रूप में सजायेगा, संवारेगा’ के तहत अभियान में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने के लिए यह बॉक्स स्थापित किया गया है।
निदेशक डॉ. दिलीप कुमार शर्मा ने बताया कि युवाओं के विचारों एवं सुझाओं को जानने का यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो राष्ट्र के समग्र प्रगति के लिए लाभदायी होगा। भरतपुर क्षेत्रीय केन्द्र के सहायक कुलसचिव एस.बी. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी के मार्गदर्शन में उच्च शिक्षा से सम्बन्धित विद्यार्थियों से सुझाव आमंत्रित करने के लिए सभी केन्द्रों पर आइडिएशन बॉक्स स्थापित करने के निर्देश दिए गए थे। इसी की अनुपालना में क्षेत्रीय केन्द्र भरतपुर पर आइडिएशन बॉक्स स्थापित कर छात्र-छत्राओं से प्राप्त होने वाले विचारों को समय-समय पर उनको निदेशक सीका को भेजा जायेगा। बॉक्स स्थापित करने के अवसर पर अंकुर शर्मा, भंवर सिंह एवं सभी स्टॉफ के सदस्य उपस्थित थे।
------