बयाना में नागरिकों की भांति नगरपालिका भी नियंत्रण उपायों को लेकर गंभीर नही

Jul 11, 2020 - 01:38
 0
बयाना में नागरिकों की भांति नगरपालिका भी नियंत्रण उपायों को लेकर गंभीर नही

बयाना,भरतपुर 
बयाना 10 जुलाई। बयाना में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के नियमों की पालना को लेकर जहां आमजन व व्यवसाई वर्ग विशेष लापरवाही बरते हुए है। वहीं नगरपालिका प्रशासन भी इन उपायों व नियमों की पालना को लेकर गंभीर नही दिखाई देता है और शायद उसे कोरोना नियंत्रण के संबंध में सरकार की ओर से जारी आदेशों की भी परवाह नही है। जिसका अंदाजा नगरपालिका की कार्यशैली व नियंत्रण उपायों और सरकार के निर्देशों की पालना को लेकर आसानी से लगाया जा सकता है। पिछले एक पखवाडे से भी अधिक समय से बयाना में तेजी से पैर पसारने लगे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पालिका की ओर से कस्बे में आवश्यक उपायों की अभी तक पालना नही किए जाने से लोगों में रोष व तरह तरह की चर्चाऐं होने लगी है। बयाना कस्बे के विभिन्न गली मौहल्लों, बैंको व अन्य प्रमुख स्थानों में कोरोना पाॅजिटिव के मरीज पाए जाने के बावजूद पालिका प्रशासन की ओर से अभी तक जीरो मोबिलिटी की पालना के लिए प्रभावित क्षेत्रों में लोगों का आवागमन निषेध करने के लिए बेरीकेटिंग तक नही कराई गई है। ना ही हाइपोक्लोराइड रसायन या सेनेटाइजर का छिडकाव कराया जा सका है। कस्बे में जीरो मोबिलिटी, सोशल डिस्टैंसिंग, मास्क व सेनेटाइजर नियमों का उल्न्लंघन करने वाले दुकानदारों व अन्य लोगंो के विरूद्ध भी अभियान चलाकर आवश्यक कार्रवाही करने के मामले में पालिका प्रशासन की ओर से शिथिलता बरती जा रही है। जिससे नागरिकों में भी लापरवाही बढ रही है। कस्बे के कुछ वार्डों में नागरिकों की ओर से ज्यादा शोर शराबा किए जाने पर दो तीन जगह बैरिकेटिंग पिछले तीन दिनों में कराई जा सकी है। गुरूवार व शुक्रवार को कुछ खास स्थानों पर ही फायर ब्रिगेड गाडी से हाइपोक्लोराइड के छिडकाव की खानापूर्ती कराई जा सकी है। जबकि कई दिनों से पालिका की जेट स्प्रे मशीन खराब पडी होने से व इसी रसायन का सकरी गलीयों में छिडकाव कराने के लिए मंगाई गई 15 छोटी मशीने शोपीस बने होने से कस्बे के सकरे बाजारों व तंग गलियो में अभी तक सेनेटाइजिंग या हाइपोक्लोराइड का छिडकाव नही हो सका हैै। पूर्व पार्षद प्रदीप चैधरी व भाजपा मंडल महामंत्री डाॅ.सुधीर भटनागर ने भी कस्बे के कोरोना प्रभावित बाजारों व गली मौहल्लों काॅलोनीयों आदि स्थानोें पर जीरो मोबिलिटी की पालना व संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक उपायों व नियमों की पालना कराए जाने की मांग की है।

  • बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow