जीरो मोबिलिटी हटाने की मांग
बयाना,भरतपुर
बयाना 10 जुलाई। कस्बे के गणेशी मार्के के दुकानदारों ने शुक्रवार को बयाना व्यापार संघ के उपाध्यक्ष हरिमोहन गर्ग के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी सुनील आर्य को ज्ञापन सौंपकर गणेशी मार्केट से जीरो मोबिलिटी हटाने की मांग की गई है। बयाना के बाजारों मेें जगह जगह कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद अभी तक केवल गणेशी मार्केट में ही जीरो मोबिलिटी लागू कर मनमाने तरीके से बैरिकेटिंग की गई है। जिससे इस मार्केट के कई दुकानदार कई दिनों से दुकाने बंद होने से बेरोजगार बैठे है। जिन्होंने ज्ञापन में बताया है कि इस मार्केट में रहने वाले जिस गुटखा तम्बाकू व्यवसाई के परिवार में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। वह पूरा परिवार 10 दिनों से जयपुर में रह रहा है और उनका आवास बंद पडा है। ऐसी स्थिती मेें इस मार्केट में जीरो मोबिलिटी को हटाकर दुकानदारों को दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए। ज्ञापन सोैपतें समय विनोद गर्ग, गिरधारी, कपिल, सौरभ गर्ग, मुकेश गर्ग, विजय अरोडा आदि भी मौजूद रहे।
- बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट