भाजपा प्रत्याशी रामलाल शर्मा को गांवों से जनसंपर्क में मिल रहा है अपार समर्थन
रामलाल शर्मा को कालाडेरा में 280 मीटर लंबा साफ़ा बँधवाकर किया सम्मान, 1 दर्जन पंचायतों में किया जनसंपर्क
चौमूं (जयपुर/ राजेश कुमार जांगिड़ ) भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र चौमूं से प्रत्याशी विधायक रामलाल शर्मा गुरुवार को पंचायतवार मीटिंग लेकर लोगों से जनसंपर्क किया। भाजपा प्रत्याशी रामलाल शर्मा के ग्राम में पहुँचने पर ग्रामवासियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया तथा ग्राम वासियों ने माला एवं साफ़ा पहनाकर भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया। साथ ही ग्राम पंचायत कालाडेरा में कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों द्वारा 280 मीटर लंबा साफ़ा बंधवाकर स्वागत किया। इस दोरान बस स्टैंड टांकरडा, ठाकुर जी का मंदिर मुख्य चौक जयसिंहपुरा, भगवा चौक सीताराम का मंदिर कालाडेरा, कानरपुरा स्टैंड, मुख्य चौक सामुदायिक भवन घिनोई, तेजाजी का मंदिर के पास डोला का बास, मुख्य चौक मंडाभिड़ा, सेडमाता का मंदिर लौहरवाडा, सरकारी स्कूल के सामने वाला चौक अनंतपुरा चिमनपुरा, बस स्टैंड इटावा भोपजी, पंचायत भवन के सामने धोबलाई और बस स्टैंड पंचायत के सामने सिंगोदखुर्द में जन संपर्क किया। भाजपा प्रत्याशी रामलाल शर्मा ने कहा कि कर्ज़ माफ़ी का झूठा वादा करने वालो, युवाओं को बेरोज़गारी का झूठा वादा करने वालो, पेपरलीक कर युवाओं के साथ खिलवाड़ करने वाली और इस भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने अपने बूथ को मज़बूत करने के लिए कहा। साथ ही आमजन से 25 नवंबर को भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क में रामलाल शर्मा को फूलों से तौला गया है। इस मौक़े पर मंडल अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।