महुवा में मतदाता जागरूकता को लेकर महिलाओं ने निकाली जागरूकता रैली
महुवा (दौसा/अवधेश अवस्थी) महुवा विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर "एक वोट भी न रह जाए, आओ करके यह दिखलाए" को साकार करने के लिए ईआरओ (एस.डी.एम.) लांखन सिंह गुर्जर के निर्देशन में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया स्वीप प्रभारी रोहिताश कुमार शर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र महुआ मे मतदाता जागरूकता हेतु रसीदपुर में में छात्रछात्राओ नव मतदाताओं द्वारा मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया साथ ही उपखण्ड कार्यालय महुआ से आँगन बाडी कार्यकर्ताओं की एक विशाल रैली को ईआरओ (एस.डी.एम.) लाखन सिंह गुर्जर, नोडल अधिकारी स्वीप (विकास अधिकारी) विनय मित्र, बैजुपाड़ा विकास अधिकारी मोहन सिंह, तहसीलदार महुवा हरकेश मीना ने हरी झण्डी दिखाकर महिला रैली को रवाना किया इस दौरान महिलाओं द्वारा महिला मतदाताओं को प्रेरित कर मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक बढ़ने के साथ मतदान का महत्व बताने का कार्य किया गया इस अवसर पर नायब तहसीलदार मण्डावर राजेश कुमार, नायब तहसीलदार श्रीराम मीना, श्रीमती अनीता अवस्थी , अजीत कुमार, महेन्द्र कुमार, रोहिताश शर्मा, हरिराम योगी, नन्दलाल नापित, राजेश शर्मा, भगवत मीना, अनुराग शर्मा, मुकेश गुर्जर, मनीष, लोकेश, दिनेश योगी, बाबूलाल प्रजापत, गिर्राज प्रसाद शर्मा रसीदपुर सहित आंगनवाड़ी सुपरवाइजर व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।