महुवा में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर निकाली जागरुकता रैली
महुवा(दौसा/अवधेश अवस्थी) रालसा जयपुर के निर्देशन में तालुका विधिक सेवा समिति महुवा के तत्वाधान में गुरुवार को"राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर एवं रैली का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता न्यायिक अधिकारी मनोज कुमार, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महुवा द्वारा की गई। इस अवसर पर छवि सिंघल न्यायिक मजिस्ट्रेट महुवा, भगवत सिंह गुर्जर, अध्यक्ष अभिभाषक संघ एवं विद्वान अभिभाषक एवं न्यायिक कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज कुमार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं, साथिनी को संबोधित करते हुए विधिक सेवा दिवस की महत्ता को समझाते हुए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, उनके द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देकर आमजन तक इसकी जानकारी देने का आह्वान किया । इस अवसर पर बालकों एवं वृद्धजनों के लिए चलाई जा रही योजनाओं, बालश्रम, दहेज प्रथा उन्मूलन, महिला सशक्तिकरण को लेकर संचालित योजनाओ से अवगत कराया एवं आंगनबाडी कार्यकत्ताओ, साथिनी को घर-घर जाकर आमजन को भी उक्त योजनाओं से अवगत करवाने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी छवि सिंघल द्वारा भी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को उनके कार्य क्षेत्र में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का आवहान किया। इस बीच जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।