आईएएस चन्द्रमोहन ठाकुर ने मतदान केन्द्रों व चेक पोस्टों का किया अवलोकन
कोटपूतली (ईशाक खान) कोटपुतली विधानसभा पर्यवेक्षक आईएएस चन्द्रमोहन ठाकुर द्वारा शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों व चेक पोस्टों का अवलोकन किया गया। रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम मुकुट सिंह ने बताया कि गुरूवार शाम 05 बजे उपखण्ड कार्यालय में विधानसभा चुनाव लडऩे वाले समस्त अभ्यर्थियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित निर्वाचन अभिकर्ताओं से कुछ मतदान केन्द्रों की संवेदशीलता, क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना, होम वोटिंग आदि के सम्बंध में तैयारियां, ईवीएम के द्वितीय रेडमाइजेशन की जानकारी दी गई एवं होम वोटर्स की सूची एवं रूट चार्ट की जानकारी अभ्यर्थियों को दी गई। अभ्यर्थियों द्वारा बताई गई सूची के अनुसार क्षेत्र भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान आम नागरिकों से रूबरू होकर निष्पक्ष, सुरक्षित एवं भय मुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु क्षेत्र का अवलोकन कर जायजा लिया गया। इस दौरान गोनेड़ा चेक पोस्ट, केशवाना चेक पोस्ट, पनियाला, केशवाना, सांगटेड़ा, मोलाहेड़ा, कंवरपुरा व गोरधनपुरा स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक मूलभूत सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने हेतु निर्देश दिये गये।