दीपोत्सव महापर्व को लेकर कस्बे के मुख्य बाजारों में किया जनसम्पर्क
कोटपूतली (ईशाक खान) विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हंसराज पटेल क्षेत्र में जन आर्शीवाद कार्यक्रम के जरिये निरन्तर आमजन से जनसम्पर्क कर रहे है। एक ओर जहां पटेल ने गुरूवार रात्रि ग्राम पंचायत नांगल पण्डितपुरा में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। जहां ग्रामीणों के हुजुम ने उनका अपार जोश, उत्साह व उल्लास के साथ जमकर नारेबाजी कर स्वागत किया। पटेल का ग्रामीणों ने चांदी का मुकुट, 51 किलो की माला एवं साफा पहनाकर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि कोटपूतली का कोई भी नागरिक भाजपा शासन में पीछे नहीं रहेगा। वहीं पटेल ने शुक्रवार तडक़े कस्बे के मुख्य बाजारों में रामा-श्यामा की। उन्होंने आमजन को दीपोत्सव की शुभकामनायें प्रेषित की एवं व्यापारियों से संवाद किया। पटेल ने भाजपा के मुख्य चुनाव कार्यालय से शुरू कर मुख्य चौराहा, अग्रसेन तिराहा, पंचायत समिति रोड़, नागाजी की गौर, छोटा बाजार, आजाद चौक, मुख्य बाजार, दिल्ली दरवाजा समेत अन्य स्थानों पर व्यापारियों से रामा-श्यामा की। साथ ही भाजपा को भारी मतों से जिताने की अपील की। पटेल का विभिन्न स्थानों पर साफा पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया। स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए पटेल ने कहा कि राजस्थान में सुशासन व भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने के लिए भाजपा को वोट दें। उन्होंने यह भी कहा कि कोटपूतली के व्यापार एवं बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास करेगें। कार्यालय प्रभारी जयराम सिंह गुर्जर ने बताया कि इस दौरान जिला महामंत्री व नगर अध्यक्ष गोपाल मोरीजावाला, भाजपा नेता दिनेश मित्तल, पूर्व प्रधान विक्रम सिंह तंवर, शशि मित्तल, रघुवीर गोयल, पूर्व चैयरमैन एड. महेन्द्र कुमार सैनी, पूर्व जिला पार्षद धूड़सिंह शेखावत, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ टोरडा, नगर अध्यक्ष कमल सैनी, बंटी सैनी, बलेश सैनी, भाजपा नेता पूरणमल भरगड़, दिनेश कमान्डेंट, यादराम जांगल, मण्डल अध्यक्ष एड. रमेश रावत, पंसस एड. वीरू कसाना, भूपेन्द्र यादव, अब्दुल सत्तार खान, कमल यादव, जयसिंह पायला, कमल कसाना, विमल गोयल, मनोज सैनी, शोकत अली समेत अन्य मौजूद रहे।