विभिन्न स्थानों पर धुमधाम व हर्षोल्लास से मना 75 वांँ गणतंत्र दिवस

Jan 27, 2024 - 20:14
 0
विभिन्न स्थानों पर धुमधाम व हर्षोल्लास से मना 75 वांँ गणतंत्र दिवस

कोटपूतली ,राजस्थान 

75 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह कोटपूतली में विभिन्न स्थानों पर बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कस्बे के बानसूर रोड़ स्थित आदित्य इंटरनेशनल स्कूल में निदेशक सुभाष पटेल के निर्देशन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। संस्था प्रधान नेहा श्रॉफ ने विधार्थियों को संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 

इस मौके पर यूको बैंक के मुख्य प्रबंधक रजनीश कुमार, रेखा पटेल, मिथलेश पटेल समेत स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे। इसी प्रकार राजमार्ग स्थित दा राजस्थान इन्टरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहाँ विधार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान प्रधानाचार्या शालिनी चौधरी, बर्सर विकास चौधरी, वाईस प्रिसिंपल रमेश सकलानी समेत स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।

ईसी तरह ग्राम नांगल पण्डितपुरा स्थित श्री गणेश उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विधार्थियों को नकद राशि व चैक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधार्थियों ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुती भी दी। सेवानिवृत एसएचओ पूरण शर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। प्रधानाचार्य श्यामलाल सैन ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को उत्कृष्ट परिणाम  देने पर पिछले वर्ष की तुलना में और अधिक राशि देने की घोषणा की। इस दौरान सरपंच विक्रम रावत, संचालक सुवालाल कसाना, घनश्याम कसाना, कंवर सिंह यादव, भवानी टेलर, महेश योगी, इंद्रा सोनी समेत अन्य मौजूद रहे।

सैनी विकास संगठन के तत्वाधान में भी गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। इस दौरान संयोजक बाबूलाल सैनी, अध्यक्ष बबलू बबेरवाल, रामजीलाल सैनी, नानूराम सैनी, रामस्वरूप सैनी, श्रीराम सैनी, किशनलाल सैनी, हुकुमचंद सैनी, रामनिवास सैनी, गंगाराम सैनी, नरेश सैनी, ओमप्रकाश सैनी, दलीप कुमार, अमीचंद सैनी, नाथूराम सैनी, किशोर सैनी, रामावतार सैनी, मोनू सैनी आदि मौजूद रहे। 


इसी प्रकार स्थानीय प्रजापति छात्रावास में गणतंत्र दिवस समारोह अध्यक्ष बस्तीराम कुम्हार की अध्यक्षता में मनाया गया। सेवानिवृत्त एसडीएम बनवारी लाल बासनीवाल ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर पाथरेड़ी निवासी छात्र विनोद प्रजापत को दिल्ली पुलिस में चयनित होने पर सम्मानित किया गया। इस दौरान कमलेश प्रजापत, रामौतार प्रजापत, हीरालाल बड़ाबास, राजेश प्रजापति, धर्मपाल प्रजापत, रामकरण, डॉ. रोहिताश मोरोड़ी, रामकरण प्रजापत, चंदगीराम, रत्तिराम, डॉ. रामकरण मोरदा समेत अन्य मौजूद रहे। कस्बा स्थित आदर्श बालक विधा मंदिर में आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में नन्ने-मुन्ने बालक-बालिकाओं ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। वहीं बसपा जिला प्रभारी दीपचंद आर्य द्वारा कस्बे के नगर परिषद पार्क स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्र्यापण भी किया गया। इसी प्रकार विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं पर भी गणतंत्र दिवस का पर्व धुमधाम से मनाने के समाचार प्राप्त हुए है।

  • बिल्लूराम सैनी

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................