खटीक समाज की आम सभा: मृत्युभोज बंद करने और शिक्षा को प्रोत्साहित करने का महत्वपूर्ण निर्णय
बानसूर, रविवार को, खटीक समाज की आम सभा आयोजित हुई, जिसका अध्यक्ष बाबूलाल सोलंकी थे। इस महत्वपूर्ण सभा में समाज के मुद्दों पर चर्चा की गई, और सर्व सहमति से मृत्युभोज बंद करने का निर्णय लिया गया। सभा में उपस्थित थे नथ्यू राम बसवाल, गोकुल सोलंकी, किशोर सोलंकी, प्रहलाद बागोरिया, किशोर सोलंकी, ओमप्रकाश, सोलंकी, दुलीचंद सोलंकी हेमराज, पूर्ण सोलंकी, नन्दकिशोर, धर्मपाल, मोहन लाल, राहुल, यादराम, विशम्बर दयाल, हनुमान मुकेश, गोपाल बागडी, जयसिह, रामसिंह, रोहिताश, जितेन्द्र, और अन्य समाज के वरिष्ठ लोग। इस सभा ने समाज में फैली हुई कुरूतियों के खिलाफ महत्वपूर्ण कदम उठाने का संकल्प लिया। इस उपलब्धि के साथ-साथ, समाज ने अधिक शिक्षा को प्रोत्साहित किया और लड़कियों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता करने का निर्णय भी लिया। इस सभा ने भी डा. अंबेडकर के सिद्धांतों का पालन करने का संकल्प जताया।