सुरेर गांव में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास
सकट (राजेन्द्र मीना) सकट क्षेत्र के गांव सुरेर में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए नवीन भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ। ग्रामीण डीसी मीना ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक कांति प्रसाद मीणा ने पिछली साल सुरेर गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करवाकर राज्य सरकार से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए नवीन भवन निर्माण कार्य के लिए 1.25 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करवाई गई थी। रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का शिलान्यास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी अधिकारी डॉ निशा नरेरा एवं ग्राम पंचायत की सरपंच राजकुमारी राजपूत के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारणो के बीच नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य की नींव की आधारशिला रख कर विधिवत संपन्न करवाया गया। इस मौके पर पूर्व उप सरपंच मदन मीना, पूर्व सरपंच मुंशी लाल महावर, राधे श्याम मीणा,भगवत प्रसाद मीना, नर्सिंग अधिकारी सर्वेश सैनी, नरेंद्र चौधरी, एएनएम सुनीता मीणा सहित पीएचसी स्टॉप व ग्रामीण मौजूद रहे।