रामगढ़ के युवा वर्ग में बढ़ रहा गौसेवा का संकल्प
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) रामगढ़ अलवर गो सेवा के नाम पर तो बहुत लोग दिखावा करते हैं लेकिन सच्ची जो गोसेवा है वह रामगढ़ के युवा वर्ग करते हैं प्रतिदिन शाम होते ही हाथों में दाव पट्टी रससा लेकर अपने लक्ष्य की ओर निकल लेते हैं उनका लक्ष्य मात्र यही होता है कि जो गाय व नंदी घायल है तथा जिनके पैरों के नाखून बड़े हुए हैं जिन्हें चलने में परेशानी होती है उनको रसों की मदद से पकड़ते हैं फिर उनका उपचार करते हैं और उन्हें छोड़ देते हैं कई लोग उनके पीछे देखभाल के लिए लगा देते हैं
कस्बे के युवा वर्ग ने यह संकल्प ले रखा है कि किसी भी गाय व नंदी को घायल अवस्था में नहीं देख सकते कस्बे के बहुत से लोग उनका सहयोग भी करते हैं जैसे दवा के लिए अन्य सामग्री के लिए कस्बे के लोगों ने उनकी सच्चीसेवा भाव को देखकर उनकी प्रशंसा भी करते हैं युवा टीम में पवन नायक करण नायक योगेश वर्मा जीतू जयसवाल शुभम नायक रिंकू बाबा शिवा बाल्मीकि योगेश सैनी शुभम नायक बादल धीरज प्रजापत प्रदीप धारा सिंह मरोडा राकेश चौहान इत्यादि युवा वर्ग के लोग दिन प्रतिदिन अपनी सेवा देते आ रहे हैं।