स्वच्छता पखवाड़े अभियान के तहत टैक्टरो व जेसीबी मशीन से दुजाना ग्राम पंचायत ने सार्वजनिक स्थानों से करवाई साफ-सफाई
पाली (बरकत खान) सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के दुजाना ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़े अभियान के तहत सरपंच कंकूदेवी मीणा के निर्देश से विशेष सफाई अभियान चलाकर गांव के गली-मोहल्लों में मुख्य मार्गों, सार्वजनिक स्थानों,बस स्टैंड, मुख्य चौराहे, खिवान्दी मार्ग,नेशनल हाईवे 325 पर स्थित वाचनालय भवन, इंग्लिश मीडियम स्कूल सहित गांव के आबादी क्षेत्र में खाली पड़े भुखन्डो के पास पड़ें कचरे व बबुल की झाड़ियों को जेसीबी मशीन व 7 टैक्टर ट्रॉली की मदद से कचरे को गांव के आबादी क्षेत्र से दूर डलवाया गया। स्वच्छता पखवाड़े अभियान के तहत ग्राम पंचायत ने नियमित सफाई कर्मियों के अतिरिक्त ठेका पद्धति से सफाई मजदूर लगाकर गांव में नाले-नालियां, मुत्रालयो व सरकारी विभागों के विभिन्न कार्यालयों के आगे सफाई करवाई गई। आगामी दिनों में नवरात्रि महोत्सव व दिपावली पर्व को लेकर ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र चौधरी ने ग्रामवासियों से सार्वजनिक स्थानों पर कचरा नहीं डालने व गांव में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। सफाई के दौरान सरपंच प्रतिनिधि गोविन्द मीणा, राहुल मीणा, सफाईकर्मी ओमप्रकाश सैन्दर,व सफाई ठेकेदार सन्तोष भाई मौके पर मौजूद रहे।