राजपूत प्रतिभा सम्मान समारोह: बानसूर में शिक्षा समिति की मीटिंग और सम्मानित विद्यार्थियों का सम्मान
आज बानसूर में शाम 4 बजे राजपूत शिक्षा समिति बानसूर की मीटिंग शिक्षा समिति अध्यक्ष मातादीन सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया की हर साल की तरह राजपूत प्रतिभा सम्मान समारोह दुर्गाष्टमी 22 अक्टूबर 2023 को राजपूत छात्रावास बानसूर में मनाया जाएगा। जिसमें प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ सके इसी को लेकर समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
समारोह में इस सत्र में दसवीं और बारहवीं कक्षाओं में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने विद्यार्थियों , स्नातक और स्नातकोतर में 65% अंक से अधिक और राजकीय सेवाओं में चयनित विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस दौरान डॉ.जसवंत सिंह शेखावत, पूर्व तहसीलदार परीक्षित सिंह, पूर्ण सिंह ,भगवान सिंह ,सतवीर सिंह, महावीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, जय सिंह ,नरेश सिंह, चंद्रपाल सिंह, मोहित सिंह ,जस्सू सिंह, जितेंद्र सिंह ,माल सिंह और ओमपाल राज चौहान सहित काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।