ठेकड़ा बाईपास पुलिया पर ट्रक एवं बस की भिड़ंत: 6 घायल
महुवा (दौसा/अवधेश अवस्थी) महुवा थाना अंतर्गत ठेकड़ा बाईपास पुलिया लिंक रोड पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे पलट गया। जिससे उसमें भरी रंग की बाल्टी वहां फैल गई इसके बाद वहां होकर निकल रहे एक ट्रक के चालक की नजर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक पर पड़ी तो उस ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दिए। इस पर पीछे से आ रही जयपुर से कानपुर जा रही निजी ट्रेवल्स बस आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण ड्राइवर सीट के पीछे बैठी एक बालिका सीट व केबिन के बीच में फस गई। इसकी जानकारी मिलते ही वहां मौके पर पहुंचे स्थानीय निवासियों सहित पुलिस ने जेसीबी की सहायता से बस को ट्रक से हटाकर केबिन को चौड़ा कर बालिका को बाहर निकाला। इस दौरान बस में बैठी लगभग आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को एक तरफा करवा कर दोनों वाहनों को सड़क किनारे एक तरफ करवाया।
ड्यूटी ऑफिसर मुकेश चौधरी ने बताया कि दोनों वाहनों की भिड़ंत में अंशु पुत्र राम अवतार बागी निवासी करोरा जालौन उत्तर प्रदेश, दुष्यंत पुत्र विष्णु दयाल कहार निवासी लरखोर इटावा उत्तर प्रदेश, जयशंकर पुत्र रमाकांत अवस्थी निवासी मरियानी कानपुर उत्तर प्रदेश, राघवेंद्र पुत्र मुकुट यादव निवासी हरकोती जालौन उत्तर प्रदेश, कुमारी सरीना पुत्री शहाबुद्दीन व रेशमा पत्नी शहाबुद्दीन नार की धौंकल फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश घायल हो गए। सभी को घायल अवस्था में महुवा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें से दुष्यंत पुत्र विष्णु दयाल एवं कुमारी सरीना पुत्री शहाबुद्दीन 10 वर्ष को जयपुर रैफर कर दिया गया। इस दौरान पुलिस ने बस में बैठी सवारियों को अनेक वाहनों में बैठाकर बस स्टैंड तक पहुंचा कर उनके गंतव्य स्थान पर रवाना किया।