हिंगोटा गांव में हुआ डे-नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ, खेलो से बढ़ता है आपसी भाईचारा- मीणा
महुवा (दौसा/अवधेश अवस्थी) महुवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हिंगोटा में डे-नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा के कद्दावर नेता के.सी.मीणा ने फीता काटकर किया।इस दौरान भाजपा के कद्दावर नेता के.सी.मीणा ने उपस्थित खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलो के माध्यम से जहां मानसिक विकास होता है वही शारीरिक विकास होता है इसलिए खेलों गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। मीणा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का उद्धेश्य युवाओं को प्रथम पंक्ति में लाना हैं और इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की युवा प्रतिभाओं को तलाश कर आगे लाना बहुत आवश्यक हैं, हमारे देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं हैं बस आवश्यकता हैं उनको निखारने की। उन्होंने कहा कि इस खेल प्रतियोगिता के जरिए युवाओं को सकारात्मक दिशा की ओर लाने का प्रयास किया गया है। युवा इसी प्रकार जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में जोश के साथ आगे बढ़े। इससे पूर्व केसी मीना को राधेश्याम मीणा पटवारी, जगदीश, मलखान मीणा, श्री राम पटेल, भीम सिंह, हरि ठेकेदार, लक्ष्मण सहित पंच-पटेलों ने मिलकर साफा एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में अलग-अलग गाँवों की टीम के खिलाड़ीयों को खेल के प्रति उत्साह बढ़ाया।प्रतियोगिता में पलानहेड़ा, लोटवाड़ा, मण्डावर शहर, कोठीन, आखोदा, मोटूका सहित अनेक गांवों की टीमें अपना शानदार प्रदर्शन करने के लिए पहुंची।