दिवाली के तीसरे दिन हुआ अन्नकूट महोत्सव, गोवर्धन पूजा
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन) ज्योतिषियों की मानें तो करीब 27 वर्ष बाद इस वर्ष यह परंपरा टूटी है। जब दीपावली के तीसरे दिन अन्नकूट महोत्सव और गोवर्धन पूजा मनाई गयी। घर घर में गोवर्धन बनाकर परिवार जनों ने पूजा की इस वर्ष दीपावली के एक दिन बाद 14 नवंबर को कस्बे के विभिन्न सनातनी मंदिरों में अन्य कूट प्रसादी का आयोजन किया गया।
परंपराओं के मुताबिक, लक्ष्मणगढ़ कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण रायपुर शनि महाराज मंदिर अंचलों में भी अन्नकूट महोत्सव बेहद ही धूमधाम से मनाया गया। कस्बे के अंतर्गत हर वर्ष की भांति बाबा जी के मंदिर खंडेलवाल समाज द्वारा ब्राह्मण समाज द्वारा एवं मालाखेड़ा रोड नक्टा हनुमान मंदिर कस्बे के बावड़ी मोहल्ले में शिवालय स्थित एवं अधिकांश सभी छोटे-बड़े देवालयो मे अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया। इधर सोमवार को जाट छात्रावास में अन्नकूट का आयोजन किया गया। सभी लोगों ने बगैर भेदभावपूर्ण पंगत में अन्नकूट की प्रसादी ग्रहण की।