भरतपुर जिला व्यापार महासंघ की बैठक में दीपावली के पावन पर्व पर बाजार सजावट का परिणाम घोषित

Nov 15, 2023 - 21:21
Nov 16, 2023 - 06:35
 0
भरतपुर जिला व्यापार महासंघ की बैठक में दीपावली के पावन पर्व पर बाजार सजावट का परिणाम घोषित

भरतपुर जिला व्यापार महासंघ की बैठक का आयोजन दीपावली त्यौहार के बाद जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में ज़िला महामंत्री नरेंद्र गोयल ने पांच दिवसीय त्यौहार दीपावली ,गोवर्धन , भाई दौज के अवसर पर सभी व्यापारियो को शुभकामनाएं दीं, व दीपावली वाले दिन स्टेशन बजरिया मे एक सर्राफा व्यापारी की स्कूटी की डिक्की से पैसे व सामान से भरा बैग चोरों द्वारा निकाल लेने पर दुःख व चिन्ता जाहिर करते हुए पुलिस द्वारा और अधिक कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की आवश्यकता बताया,जिला कोषाध्यक्ष जय प्रकाश बजाज व अन्य उपस्थित व्यापारियों द्वारा ईश्वर से प्रार्थना की गई, की आने वाले साल में सभी का व्यापार अच्छा चले, ज़िला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया की व्यापार महासंघ द्वारा ग्राहकों को बाजारों की तरफ आकर्षित करने व ऑनलाइन खरीदारी के बजाय बाजारों से खरीददारी करने के संदेश के साथ, दीपावली सजावट करने वाले बाजारों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरुस्कार देने की घोषणा की थी , जिसका निर्णय एक चयनित कमेटी द्वारा भरतपुर के सभी बाजारों में घूम कर किया गया, इसके आधार पर जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता द्वारा सजावट के लिए जामा मस्जिद व्यापार संघ को प्रथम, चौबुर्जा मोरी चार बाग व्यापार संघ को द्वितीय, सर्राफा बाजार संघ को तृतीय घोषित किया गया, साथ ही कुम्हेर गेट व्यापार संघ, गंगा मन्दिर व्यापार संघ, व मथुरा गेट व्यापार संघ, द्वारा की गई सजावट की सराहना करते हुए इन तीनो संघों को सांत्वना पुरस्कार देने की घोषणा की, इन पुरुस्कारों का वितरण शीघ्र ही व्यापार महासंघ के आगमी समारोह में किया जाएगा। बैठक में उपाध्यक्ष प्रमोद सर्राफ,रेडीमेड संघ अध्यक्ष बंटू भाई, आटो मोबाइल संघ के अध्यक्ष विष्णु जैन,फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक शर्मा, सह महामंत्री प्रदीप शर्मा, कसेरा संघ के रमेश कसेरा, अंजुम सिंघल, गौरव सिंघल, गोपी सिंह, कमल, यज्ञदत्त शर्मा, शेखर, मनीष मोदी, राजेंद्र, जगदीश, अनिल पन्ना हलवाई सहित काफी संख्या मे व्यापार महासंघ के पदाधिकारी शामिल हुए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow