रामरघुनाथ मन्दिर पर हुआ अन्नकूट महोत्सव आयोजित
राजगढ़ के ख्वास के बाग स्थित रामरघुनाथ जी मन्दिर पर अन्नकूट महोत्सव श्रद्धा व उल्लास के संपन्न हुआ। मंदिर के महंत निर्मल कुमार व पंडित श्याम श्रोत्रिय ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव को लेकर मंदिर में तैयारियां एक दिन पूर्व ही शुरू कर दी गई। इस दिन मंदिर में खड़ी, बाजरा, मूंग व खीर सहित अन्य व्यंजनों का भोग तैयार कर ठाकुर जी को लगाया गया। इससे पूर्व राम रघुनाथ जी का अनुपम श्रृंगार कर नयनाभिराम झांकी सजाई गई एंव वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान का अभिषेक कर महाआरती का आयोजन किया गया। भगवान के भोग के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शनाथ कर अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की। राम रघुनाथ जी के दर्शनार्थ को भक्तों की खासी भीड़ रही। वही अन्नकूट महोत्सव के अवसर पर बनाये जाने वाले भोग प्रसादी को लेकर भी लोगो मे काफी उत्साह देखा गया। इस महोत्सव में वाशिंदे सहित आसपास के लोगो ने बढचढकर हिस्सा लिया। इस मौके पर कमलेश , मधु , मनीषा , रीना , यश , पावन , पर्व , ध्रुव व मोहक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।