आदिवासी योद्धा भगवान बिरसा मुंडा की मुंडावर में धूमधाम से मनाई गई जयंती
खैरथल तिजारा ( देवराज मीणा) मुंडावर नगर पालिका में बिरसा मुंडा गौरव दिवस तथा बिरसा मुंडा की जयंती सम्राट कोचिंग में मनाई गई। कार्यक्रम का नेतृत्व करते समाज के सभी लोग एकत्रित होकर मुंडा की जयंती मनाई कार्यक्रम में भगवान मुंडा को के चित्र पर पुष्प हिमालय अर्पित की इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी और जांबाज योद्धा भगवान मुंडा की याद में उन्होंने कहा आदिवासियों के भगवान बिरसा ने मैच 20 वर्ष की आयु में ही अंग्रेजों से साहसी होकर एवं जमीदार एवं राजस्व के खिलाफ व्यवस्थाओं के खिलाफ ने लड़ाई लड़ी युद्धपोत की उन्होंने ब्रिटिश सरकार से टॉप बंदूकन से तीर कमान से ही उन्हें ध्वस्त किया वह अंग्रेजों को पराजित कर दिखाया जब उन्हें जेल में डाला गया तो झारखंड स्थित रांची जेल में उन्हें धीमा जहर देखकर और अनेक यातनाएं दी गई इस समाज महान क्रांतिकारी पर समाज को ही नही बल्कि पूरे देश को गर्व है हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह राजस्थान के पूर्व सीएमअशोक गहलोत व अन्य दिग्गज नेता वहां गए और उन्हें बिरसा मुंडा को याद किया व्याख्या नाम कर उन्हें देश प्रचलित किया और बहुत गर्व है की बात है जो मुंडा ने यह कार्य किया 20 वर्ष की उम्र में दिन सेनानी हुए जिसे पूरे भारतवर्ष को गर्व है, कार्यक्रम के दौरान पूर्व सरपंच बादाम सिंह रामबास, पूर्व सरपंच बुधराम सरायकला भजनलाल मीणा अध्यक्ष , सरपंच सुरजन सिंह मीणा बेहरोज, सचिव हुकम चंद मीणा मुंडावर, खेमचंद मीणा, दाताराम मीणा, बदलू राम मीणा, अश्वनी मीणा विनोद कुमार मीणा पप्पू मीणा बडली आदि मौजूद रहे तथा अध्यक्ष महोदय ने गौरव दिवस तथा जयंती की शुभकामना देते हुए सभी का धन्यवाद किया।