16 से 22 नवंबर तक मतदाता जागरूकता हेतु मनाया जाएगा सतरंगी सप्ताह
जिला कलक्टर ने प्रत्येक बूथ लेवल पर मनाए जाने के दिए निर्देश
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) मतदाता जागरूकता हेतु जिले में स्वीप गतिविधिया आयोजित की जा रही है। जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका ने बताया कि स्वीप गतिविधियों के तहत 16 नवंबर से 22 नवंबर तक जिले में सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जाएगा ताकि मतदाता मतदान के लिए प्रेरित हो सके।
जिला कलक्टर श्री ढाका ने कहा कि सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम के आयोजन का आधार रंग है। रंगों के आधार पर अलग-अलग दिन अलग-अलग एक्टिविटी आयोजित होगी । जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सतरंगी सप्ताह प्रत्येक बूथ लेवल पर आयोजित किया जाए। सतरंगी सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी । नोडल अधिकारी तय करेंगे कि प्रत्येक बूथ लेवल पर किस प्रकार रंगों का समायोजन कर एक्टिविटी आयोजित की जाएगी ।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिस बूथ पर कम मतदान है वहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप एक्टिविटी आयोजित की जा रही है। जिसके तहत 16 नवंबर से सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रत्येक दिन अलग-अलग एक्टिविटी का आयोजन होगा। वायलेट, इंडिगो, ब्लू आदि कलर आधारित आयोजन किया जाएगा ।