होम वोटिंग से बढ़ेगा मतदान प्रतिशत, लोकतंत्र होगा मजबूत
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/कमलेश जैन) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं की मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है। उपखंड अधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि उक्त श्रेणियों के मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा मिलने से न सिर्फ मतदान प्रतिशत बढ़ेगा बल्कि इन श्रेणियों के मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित होने से लोकतंत्र भी मजबूत होगा।